Israel Hezbollah War: इन दिनों पूरी दुनिया का ध्यान मिडिल ईस्ट में गाजा के युद्ध से अब हर किसी का ध्यान हट चुका है। इसका कारण है कि अब असली युद्ध लेबनान और इजरायल के बीच शुरू हो गया है। वहीं मंगलवार को यह युद्ध ईरान तक बढ़ गया। क्योंकि मंगलवार की शाम को इजरायल पर ईरान की ओर से सैकड़ों मिसाइल दागी लेकिन इस बीच आपको ये जानकार हैरानी होगी की इजरायल और ईरान पहले अच्छे दोस्त थे फिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों देश एक दुसरे की तबाही के लिए आमादा हो गए. <br /> <br />#IsraelIranWar #HezbollahIsraelWar #iranisraelwar #Hezbollah #Netanyahu <br /><br /> ~HT.318~PR.250~GR.122~ED.107~